जालंधर (रोजाना भास्कर): शहर के बस्ती बावा खेल इलाके में दो गुटों के बीच हुए झगड़े ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि एक सैनेटरी कारोबारी और एक प्रॉपर्टी डीलर के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सरेआम सड़क पर ही भिड़ गए। दोपहर में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ बरसाते हुए देखा जा सकता है।
करीब पांच मिनट तक चले इस झगड़े ने राहगीरों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों को अलग किया। सैनेटरी कारोबारी विशाल गुप्ता ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी प्रॉपर्टी डीलर वहां पहुंचा और अचानक हमला कर दिया। गुप्ता के अनुसार, करवाचौथ वाले दिन से दोनों के बीच कहासुनी चल रही थी, जो आज मारपीट में बदल गई।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।