श्री सिद्ध बाबा सोडल मेले पर लंगर लगाने वाले श्रद्धालुओं को तालाब कार सेवा कमेटी करेगी 22 अक्तूबर को सम्मानित

जालंधर रोज़ाना भास्कर (हरीश शर्मा ) श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है की सोडल मेले पर जिस जिस ने भी लंगर में अपना योगदान दिया है या किसी प्रकार से भी लंगर में सेवा की है उन सबको 22 अक्तुबर 2025 सुबह 11 00 बजे गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा पूजन के उपरांत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।

बाबा के मेले में लंगर या राशन सामग्री देने वाले सभी भक्तों को इस सम्मान समारोह में बाबा जी का सिरोपा एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसलिए आप सभी अपने अपने दान देने वालों को इस समारोह में आमंत्रित करें ।

समय सुबह 11:00 बजे मंदिर में पहुंचने की कृपालता करें और आप सभी सदस्य भी गोवर्धन पूजा में और सम्मान समारोह में शामिल होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

प्रधान यशपाल ठाकुर श्री सिद्ध बाबा सोडल कारसेवा कमेटी ने कहा कि यह समारोह उन सभी श्रद्धालुओं और संस्थाओं के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है जिन्होंने बाबा जी के मेले में तन, मन, धन से योगदान दिया। उन्होंने सभी आमंत्रित व्यक्तियों से अपील की कि वे समय पर पहुंचकर अपना सम्मान ग्रहण करें और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

इस अवसर पर प्रधान यशपाल ठाकुर, चेयरमैन ओम प्रकाशसप्पल, महासचिव रवि मरवाहा, जयपाल ठाकुर, केवल कृष्ण चोपड़ा, रघुवीर सिंह, सुरेंद्र लंबी, राजेश शर्मा, अजय कुमार, शिवनारायण गुप्ता सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।