जालंधर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: गोली लगने से एक आरोपी घायल, तीनों वांछित अपराधी गिरफ्तार

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): सलेमपुर मसंदा गांव में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, कमिश्नरेट पुलिस और अपराधियों के बीच आमने-सामने गोलियां चलीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लगी, जबकि मौके से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि ये अपराधी जालंधर और अमृतसर में हुई हत्या की वारदातों में वांछित थे। सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सलेमपुर मसंदा क्षेत्र में छिपे हुए हैं।

पुलिस ने जब रेड की, तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई की।

घायल आरोपी की पहचान मनकर्ण के रूप में हुई है। पुलिस ने मनकर्ण और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी हाल में हुई वारदातों में कैसे शामिल थे।