जालंधर। थाना भार्गव कैंप के अधीन करतार नगर में दिवाली की रात एक चौंकाने वाली घटना हुई। कुछ युवकों ने खुद को पुलिस और सीआईए स्टाफ का सदस्य बताकर जुआ खेल रहे युवकों पर फर्जी रेड मारी। रेड के दौरान उन्होंने जुआरियों से करीब 3 लाख रुपए नकद और मोबाइल फोन लूट लिए और फरार हो गए।

मामला उस समय उजागर हुआ जब पीड़ितों ने कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद थाना भार्गव कैंप पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। फुटेज में वर्दीधारी और सादी वर्दी में आए युवक हाथों में पिस्तौल लिए नजर आ रहे हैं।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।














