तरन तारन उपचुनाव में हल्का निवासी सोच समझकर तथा बढ़-कर कर हिस्सा लें: यशपाल ठाकुर

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): आम आदमी पार्टी के जिला संयुक्त सचिव ट्रेड विंग जालंधर के यशपाल ठाकुर ने कहा कि तरनतारन विधानसभा उपचुनाव भगवंत मान सरकार की कल्याणकारी नीतियों के आधार पर चुनाव में जीत प्राप्त होगी।

पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में लोगों के हित में चलाई जा रही योजनाएं जैसे कि मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त इलाज, शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बढ़िया कारगुजारी, युवाओं के लिए हजारों सरकारी नौकरियां, सरकार आपके द्वार, मुफ्त तीर्थ यात्रा, एस एस एफ का गठन आदि अनेकों योजनाओं से लोगों की जिंदगी में बदलाव आया है जिसके आधार पर तरन तारन उपचुनाव आम आदमी पार्टी लड़ रही है।

लोग देश विरोधी ताकतों को वोट ना डालकर झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को ही जिताएं तथा तरन तारन उपचुनाव में बढ़-चढ़कर भाग ले।