सरकार युद्ध नशे विरोध जैसी मुहिम के तहत लुटेरों के घर भी तोड़े
पंजाब रोज़ाना भास्कर (हरीश शर्मा) जालंधर के विजय ज्वेलर्स में हथियारबंद लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।और जालंधर पुलिस ने चार घंटे में तीन लुटेरों में एक की पहचान टुंडा नामक भार्गव कैम्प के रूप मे की मास्टरमाइंड टुंडा 4 साल मर्डर केस में रह चुका है जेल ,हफ़्ता ना देने पर साथियों संग की थी वारदात।

साथ ही पुलिस कमिश्नर जालंधर की सराहना करते हुए पंजपीर बाज़ार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह बेदी ने कहा जालंधर पुलिस ने चार घटों में आरोपियों की पहचान कर छापेमारी शुरू कर दी और जालंधर के व्यापारियों को सुकून भरी राहत दी है प्रधान बेदी ने पंजाब बचाओ पंजाब बचाओ की आवाज उठाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान व डी जी पी गौरव यादव से आपिल की जैसे पंजाब के जैसे हालात बनते जा रहे हैं आने वाले समय मे एक भी व्यापारी पंजाब में व्यापार नहीं करेगा।
इन हालातो को रोकने के लिए सरकार को कोई ठोस क़दम उठाना पड़ेगा जैसे पंजाब में एक मुहिम चल रही है युद्ध नशे विरुद ऐसे ही ये लूटपाट करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ भी यही मुहिम के तहत इनके घर तोड़ देने चाहिए
प्रधान निर्मल सिंह बेदी ने कैम्प वासियो को अपील की अब समय है सब एक हो जाओ ऐसे लोगों को मोहल्ले में नहीं रहने देना चाहिए और आवाज उठाओ सरकार ऐसे लोगों के घर भी तोड़ दे निर्मल सिंह बेदी ने कहा अगर सरकार ने ऐसे लोगों पर सख़्त कार्यवाही न की तो आने वाला समय पंजाब के लिए बहुत ख़तरनाक होगा














