सर्दियों में स्कूल टाइमिंग बदली: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब सुबह 9 बजे से शुरू होंगे सभी सरकारी स्कूल

चंडीगढ़, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): सर्दियों के आगमन को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्यभर के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, नए समय आज से लागू हो गए हैं और ये व्यवस्था 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी।

नए शेड्यूल के तहत

प्राइमरी स्कूलों का समय अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा

जबकि हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक निर्धारित किया गया है।

सरकार ने यह कदम सर्दी के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। सुबह के समय धुंध और ठंड को देखते हुए यह बदलाव विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए राहतभरा साबित होगा।

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस नए टाइम टेबल को सख्ती से लागू करवाएं, ताकि स्कूल संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।