जालंधर (रोजाना भास्कर ब्यूरो): शहर के फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध रूप से बन रही दुकानों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि (IAS) को इस संबंध में बाजार एसोसिएशन और आरटीआई एक्टिविस्टों ने लिखित शिकायत सौंपी है। आरोप है कि मार्केट में बिना नक्शा पास करवाए कई दुकानें खड़ी कर दी गई हैं।

शिकायत में कहा गया है कि R मोबाइल के पास बनाई जा रही इन दुकानों के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है और साथ ही नगर निगम को राजस्व का भारी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि अवैध निर्माण की अनुमति देने वाले अधिकारियों और निर्माण करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
शिकायतकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो वे स्टेट विजिलेंस विभाग में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाएंगे।
वहीं, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है और संबंधित इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।














