सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में ऑटो से मिला नौजवान का शव: जालंधर में मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर के सर्जिकल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ऑटो के अंदर 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतक की पहचान जरनैल सिंह, निवासी राजपुरा (पटियाला) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जरनैल सिंह करीब डेढ़ साल पहले पटियाला से जालंधर आकर ऑटो चलाने का काम करने लगा था। गुरुवार सुबह फैक्टरी के बाहर खड़े उसके ऑटो में शव मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

लेदर कॉम्प्लेक्स चौकी के एसआई अजमेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की जेब से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने कहा कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह साधारण मौत है या किसी साजिश का हिस्सा।

#JalandharNews #CrimeUpdate #PunjabPolice #MysteriousDeath #AutoDriver #PatialaToJalandhar #BreakingNews