तरनतारन उपचुनाव की वोटिंग:BJP के काउंटर के अंदर खड़ी की कार, पुलिस पहुंची; वोट देने फिलीपींस से आया वोटर

तरनतारन, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब के तरनतारन विधानसभा सीट में आज, 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। 9 बजे तक 11% वोटिंग हो गई थी।

इस दौरान एक बूथ के बाहर BJP के काउंटर के अंदर संदिग्ध कार खड़ी कर दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत पहुंची और गाड़ी को हटा दिया। पुलिस ने कार वाले की तलाश शुरू कर दी है।

जगदीश सिंह फिलीपींस से खास तौर पर वोट डालने तरनतारन पहुंचे। कांग्रेस उम्मीदवार करनबीर सिंह बुर्ज, शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर और आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह सिद्धू ने भी परिवार संग वोट डाला।

बता दें कि 2022 में चुनाव जीते आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन से यह सीट खाली हुई थी। इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।

खडूर साहिब से खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी ने यहां पहली बार विधानसभा में उम्मीदवार उतारा है। मतदान से तीन दिन पहले चुनाव आयोग ने अकाली दल की शिकायत पर एसएसपी रहीं डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को हटा दिया था।

मोबाइल ले जाने पर रोक, पोलिंग बूथों पर टोकन दे रहे तरनतारन उपचुनाव में पोलिंग बूथों में मतदान के लिए आने वाले लोग अपने मोबाइल फोन अंदर नहीं ले जा सकेंगे। पोलिंग बूथ पर फोन रखने के लिए इलेक्शन कमीशन ने इंतजाम किया है।

लोगों के मोबाइल जमा कर टोकन नंबर दिया जा रह है। इसके बाद जब वह वोट डालकर आते है तो अपना टोकन वापस देकर वह अपना फोन हासिल कर सकते है।