जालंधर में पहली बार होंगे श्री साईं बाबा के पवित्र चरण पादुका दर्शन, 7 दिसंबर को साईं दास स्कूल ग्राउंड में भव्य आयोजन

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): श्री साईं मिलन सेवा संघ (रजि.) की ओर से जालंधर में पहली बार श्री साईं बाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था शिरडी के पवित्र चरण पादुका दर्शन करवाए जा रहे हैं। यह भव्य धार्मिक आयोजन 7 दिसंबर, रविवार को साईं दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौक, जालंधर में संपन्न होगा।

कार्यक्रम से पूर्व श्री राम चौक से साईं दास स्कूल ग्राउंड तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजन स्थल पर भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि सभी साईं भक्त शिरडी के पावन चरणों के दर्शन कर सकें।

#SaiBaba #JalandharEvent #SaiMilanSevaSangh #ShirdiSaiBaba #SaiDarshan #PatelChowk #SpiritualEvent #PunjabNews