इंस्पेक्टर भूषण कुमार पर नाबालिग से अश्लील हरकतों का आरोप, बाल आयोग के आदेश पर डीएसपी फिल्लौर पर भी होगी कार्रवाई

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर के थाना फिल्लौर में तैनात इंस्पेक्टर भूषण कुमार पर नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने और एक महिला से वीडियो कॉल पर अभद्र बातचीत करने का गंभीर मामला सामने आया है।

इस मामले ने पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। अब एसएसपी दफ्तर के बड़े अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे कई उच्चाधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए हैं कि डीएसपी फिल्लौर बल्ल पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए और उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

वहीं, आयोग ने आदेश दिया है कि इंस्पेक्टर भूषण कुमार पर महिला से अश्लील बातचीत करने के मामले में भी एफआईआर दर्ज कर उसे धारा 21 के तहत जोड़ा जाए।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। सूत्रों के अनुसार, बाल आयोग के हस्तक्षेप के बाद अगले दो से तीन दिनों में एसएसपी देहाती पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

#JalandharNews #PhillaureCase #InspectorBhushanKumar #DSPBall #POCSOAct #PunjabPolice #ChildRightsCommission #BreakingNews #PunjabNews #LawAndOrder #JalandharScandal