सोडल मंदिर कार सेवा कमेटी ने संक्रांति पर किया हवन यज्ञ एवं भंडारा

हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध एवं देवता होते हैं प्रसन्न यशपाल ठाकुर

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी की ओर से संक्रांति के पावन पर्व पर हवन यज्ञ किया गया जिसमें मुख्य जजमान के तौर पर संजीव कुमार दुर्गा मेडिकल वाले ने परिवार सहित पधार कर अपने कर कमलों से आहुतियां डालकर हवन यज्ञ किया। पंडित कमलेश कुमार शास्त्री जी ने वैदिक मंत्रोचारण कर पूजा एवं हवन करवाया।

 कमेटी की ओर से श्री संजीव कुमार एवं परिवार को बाबा जी का सिरोपा तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रधान यशपाल ठाकुर एवं चेयरमैन ओमप्रकाश सप्पल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि हर महीने की तरह इस महीने भी हवन यज्ञ एवं एक विशाल भंडारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ करने से वातावरण में शुद्धि होती है और देवता प्रसन्न होते हैं इसलिए हमें हवन यज्ञ जरूर करना चाहिए। हमें सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए । उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद भी व्यक्त किया जो कि हर महीने इस कार्यक्रम में अपना योगदान डालते हैं।

कार सेवा कमेटी की महिला संकीर्तन मंडली की ओर से बाबा जी का गुणगान किया गया। और अंत में एक विशाल लंगर लगाकर प्रसाद रूपी लंगर वितरित किया गया, जिसमें कढ़ी चावल और हलवा का प्रसाद बांटा गया ।

इस मौके पर प्रधान यशपाल ठाकुर , चेयरमैन ओमप्रकाश सप्पल, महासचिव रवि मरवाहा कैशियर महेंद्र प्रभाकर, अश्विनी शारदा, जयपाल ठाकुर, सुरेंद्र लबी, अजय कुमार, राजेश शर्मा, प्रवीण भंडारी, प्रवीण अग्रवाल आप नेता जितेंद्र कुमार, शिव नारायण गुप्ता, जीडी चौहान, संजीव कुमार, केवल कृष्ण चोपड़ा, रमेश शर्मा, कश्मीरी लाल बधन एवं अन्य सदस्य भी मौजूद थे।