फगवाड़ा: शिवसेना नेता और बेटे पर जानलेवा हमला, लोगों में भारी रोष, हाईवे पर धरना और बाजार बंद का ऐलान

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर से सटे फगवाड़ा में शिवसेना नेता इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिम्मी पर शनिवार को बाज़ार के बीचों-बीच जानलेवा हमला हुआ। हमले में नेता का कान कट गया, जबकि बेटे के सिर पर गंभीर चोट आई। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष है।

 विरोध स्वरूप फगवाड़ा के लोगों और व्यापारियों ने जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर धरना देने और बाज़ार बंद रखने का निर्णय लिया है। दुकानदारों का कहना है कि हमलावर तीन दिनों से धमकियां दे रहे थे और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।

अस्पताल पहुंचीं एसपी माधवी शर्मा से नाराज़ लोगों ने कड़े तेवरों में सवाल किए। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर पुलिस पहले ही कार्रवाई करती, तो यह हमला टाला जा सकता था।


गोली चलने का दावा – पुलिस ने कहा, जांच जारी

शिवसेना नेता करवल ने दावा किया कि हमलावरों ने उन पर और उनके बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला किया और गोली भी चलाई। हालांकि गोली लगने से कोई घायल नहीं हुआ।
वहीं पुलिस का कहना है कि मौके से कोई कारतूस बरामद नहीं हुआ है और गोली चलने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

#FagwaraNews #PunjabPolice #HighwayProtest #MarketBandh #IndrajitKarwal #LawAndOrder #PunjabUpdates #ShivSenaLeaderAttack  #PunjabBreakingNews