जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित गुरदासपुर से आरंभ हुआ नगर कीर्तन आज विभिन्न जिलों से होते हुए जालंधर पहुँचा। पत्तड़ कलां के मार्ग से नगर कीर्तन शहर में प्रवेश करते ही श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। करतारपुर विधानसभा के विधायक बलकार सिंह, प्रशासनिक अधिकारियों तथा संगत ने श्रद्धाभाव के साथ नगर कीर्तन का स्वागत किया।

नगर कीर्तन आज गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब में विश्राम करेगा, जहां सरकार की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं। कल सुबह गुरु नानक मिशन चौक में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

मकसूदां चौक पहुँचने पर पंजाब पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली, डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल, सीपी धनप्रीत कौर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आदरपूर्वक स्वागत किया।

जालंधर में प्रवेश करते ही संगत ने पुष्प वर्षा की, वहीं मेयर वनीत धीर ने नतमस्तक होकर नगर कीर्तन का सत्कार किया। शहर में पूरे वातावरण में भक्ति, शांति और श्रद्धा की अनोखी अनुभूति देखने को मिली।
#GuruTegBahadur350 #NagarKirtan #JalandharNews #PunjabUpdates #SpiritualJourney














