पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू नहीं रहे: घर लौटते वक्त ट्रक से कार टकराने से सड़क हादसे में मौत, मिस पूजा संग हिट हुई थी जोड़ी

मानसा/पंजाब (रोजाना भास्कर ब्यूरो): इस समय की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। पंजाबी सिंगर हरमन सिद्ध की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुआ। उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रात के वक्त हरमन सिद्ध मानसा से अपने गांव ख्याला जा रहे थे।

हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मानसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल पहुँचाया और परिवार को सूचित किया। हरमन सिद्ध का आज गांव ख्याला में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हरमन सिद्ध की मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शौक की लहर है। कुछ महीनों में एक के बाद एक कई पंजाबी कलाकारों की मौत हो गई है। इनमें राजवीर जवंदा, जसविंदर भल्ला भी शामिल हैं।

सिंगर हरमन सिद्ध एक दशक पहले तक डुएट गीतों के दौर में अपने करियर के चरम पर रहे हैं। इनकी कैसेट पेपर ते प्यार को लोगों ने भरपूर प्यार दिया और रातों-रात अखाड़ों का सरताज बना दिया।

मिस पूजा के सांथ इनकी हिट जोडी रही। मिस पूजा के साथ इन्होंने कई म्यूजिक एलबम मैं काम किया।