PM मोदी अयोध्या पहुंचे; आज रामलला की धर्मध्वजा फहराएंगे, 21 किलो सोने से मढ़ा 161 फीट दंड

अयोध्या (रोजाना भास्कर ब्यूरो): रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद आज PM नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराएंगे। अभिजीत मुहूर्त में 12:30 बजे बटन दबते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊँचे शिखर पर लहराएगी। पीएम को CM योगी ने रिसीव किया।

PM मोदी मंदिर पहुँचने से पहले 1.5 किमी का रोड शो करेंगे। शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है और कार्यक्रम में 1,000 से अधिक VVIP शामिल होंगे। ध्वजा का दंड 21 किलो सोने से मढ़ा गया है और यह 4 किमी दूर से नजर आएगा।

#RamMandirDhwajarohan #AyodhyaEvent #HistoricDay #ModiInAyodhya #RamLalla #AyodhyaLive #RamMandir #PMModiInAyodhya