पारस एस्टेट कांड: आरोपी रिपी 9 दिन के रिमांड पर, बाल अधिकार आयोग आज करेगा जांच

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

एडीसीपी-2 हरिंदर सिंह गिल के अनुसार, आरोपी के रिमांड के दौरान वारदात से जुड़े अहम सबूत जुटाए जाएंगे। मामले में लापरवाही के चलते एएसआई निलंबित किया गया है और तलाशी के दौरान चूक करने वाले अन्य पुलिस कर्मियों पर भी जांच चल रही है।

मंगलवार को भाजपा नेत्री जयइंद्र कौर, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। वहीं बुधवार को पंजाब राज्य बाल अधिकार रक्षा आयोग जालंधर पहुंचेगा और पुलिस से पूरी जांच रिपोर्ट तलब करेगा।

#PunjabCrime #ChildSafety #BreakingNews #JalandharUpdate #ParasEstateCase #JalandharNews #JusticeForGirl #PunjabPolice