फगवाड़ा में बड़ी वारदात: AAP नेता दलजीत राजू के घर पर फायरिंग, 5 करोड़ की फिरौती मांगी

जालंधर/फगवाड़ा, रोजाना भास्कर। फगवाड़ा के दरवेश पिंड में देर रात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू के घर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी।

हमलावरों ने घर पर लगभग 20–25 राउंड गोलियां चलाईं, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराकर बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि आप नेता से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने की बात सामने आई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद किए गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक टीम ने कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस हमलावरों की पहचान और हमले की वजह की छानबीन कर रही है।

दलजीत राजू ने इस घटना को लोकतांत्रिक प्रणाली पर हमला बताते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फायरिंग के बाद गांव में दहशत का माहौल है, जबकि AAP नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

#Phagwara #PunjabCrime #AAPLeader#DaljitRaju #FiringIncident #LawAndOrder