पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम: पटियाला में मुलाजिमों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, यूनियन नेताओं की गिरफ्तारी से भड़का विरोध

जालंधर/पंजाब (रोजाना भास्कर ब्यूरो): किलोमीटर स्कीम के विरोध और सरकार पर समझौते न निभाने के आरोपों के बीच पंजाब रोडवेज, PRTC और Punbus कर्मचारियों ने प्रदेशभर में चक्का जाम कर दिया है। देर रात यूनियन नेताओं की गिरफ्तारी के बाद नाराज कर्मचारियों ने सभी बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों का कहना है कि रात 3–4 बजे पुलिस द्वारा नेताओं के घरों पर छापेमारी और हिरासत “निंदनीय” है। कई कर्मचारियों ने बताया कि जो नेता घर पर मौजूद नहीं थे, उनके घरों पर भी पुलिस ने तलाशी ली। इसके बाद सेंट्रल बॉडी के आदेश पर पूरे पंजाब में बस सेवाएं रोक दी गईं।

पटियाला में हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया है। इसी बीच, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार का यह रवैया “बदले की भावना” जैसा है।

कर्मचारियों ने साफ किया है कि जब तक यूनियन नेताओं को रिहा नहीं किया जाता, हड़ताल जारी रहेगी, और आगे की रणनीति सेंट्रल बॉडी के निर्देशों पर तय होगी।

#PunjabNews #RoadwaysStrike #PunbusPRTC #PatialaProtest #BusStandClosed #WorkersProtest #KilometerScheme #BreakingNews #SukhbirBadal #PunjabPolitics #PublicTransportCrisis