जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): लुधियाना में एक खुशियों भरा विवाह समारोह कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गया। विदाई के बाद दुल्हन गजल की डोली जालंधर के लिए निकली ही थी कि पीछे से आ रही उसके परिवार की इनोवा कार एक ट्रक से भिड़ गई। ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार इनोवा उसकी पिछली साइड में जा टकराई।

कार में सवार दुल्हन के माता-पिता अशोक कुमार नंदा, किरण नंदा, चाची रेनू बाला, और अन्य रिश्तेदार मोहन कुमार नंदा तथा शर्मीली नंदा मौजूद थे।
भीषण टक्कर में अशोक नंदा, किरण नंदा और रेनू बाला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि मोहन कुमार नंदा और शर्मीली नंदा की हालत बेहद नाजुक है।

जैसे ही हादसे की खबर डोली तक पहुंची, वह बीच रास्ते से ही वापस लौट आई। खुशी का माहौल मातम में बदल गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे के प्रमुख बिंदु
शादी के बाद परिवार सरहिंद लौट रहा था।
पिंड खाकट के पास ट्रक RJ20GB-3704 ने अचानक ब्रेक लगाए।
तेज रफ्तार इनोवा कई मीटर तक घिसटती हुई ट्रक से भिड़ी।
तीन लोगों की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल।
हादसे की सूचना मिलते ही डोली वापस लौटी।
#Ludhiana #Punjab #RoadSafety #BreakingNews #Jalandhar #FatehgarhSahib #InnovaCrash #TruckAccident #LudhianaAccident #PunjabNews #TragicIncident #BrideFamilyTragedy #RoadAccident














