जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर के मशहूर अंकुर नरूला चर्च से जुड़ा एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। अमरीक सिंह और उनकी पत्नी पूजा ने आरोप लगाया है कि चर्च में सक्रिय फ्रांसिस मसीह ने उन्हें कनाडा टूरिस्ट वीज़ा दिलाने का झांसा देकर 37 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी ने फर्जी वीज़ा, जाली टिकट और नकली दस्तावेज दिखाकर भरोसा जीत लिया।

परिवार ने बताया कि आरोपी चर्च में खुद को एक प्रभावशाली व्यक्ति बताता था और विदेश भेजने का दावा करता था। इसी भरोसे में दंपति ने अपने पति, देवर और देवरानी के नाम पर भी पैसे दे दिए। आरोपी ने कहा था कि 5 दिनों के भीतर फ्लाइट हो जाएगी, लेकिन बाद में लगातार टालमटोल शुरू हो गई।

पूजा ने बताया कि इस धोखाधड़ी को डेढ़ साल से अधिक हो चुका है, लेकिन न वीज़ा मिला, न पैसे वापस। इतना ही नहीं—आरोपी परिवार के पासपोर्ट भी अपने पास रखे हुए है, जिससे परेशानी और बढ़ गई है।

पीड़ितों का दावा है कि फ्रांसिस मसीह ने कई और लोगों से भी इसी तरह ठगी की है, और अन्य पीड़ित भी जल्द शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अमरीक सिंह ने मामले की पुलिस में शिकायत भी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से परिवार नाराज़ है।
#PunjabAlert #VisaScam #PunjabPolice #BreakingNews #CrimeUpdate #JalandharNews #FraudCase #ChurchScam #VisaFraud #PunjabCrime #AnkurNarulaChurch














