जालंधर में कांग्रेस का पेंशन मुद्दे पर प्रदर्शन तेज, DC को मेमोरेंडम सौंप सरकार को दी चेतावनी

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर में कांग्रेस पार्टी ने बुज़ुर्गों और विधवाओं की रुकी हुई पेंशन को लेकर बड़ा कदम उठाया और डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल को एक मेमोरेंडम सौंपा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पिछले दो महीनों से पेंशन नहीं आई, जिससे केवल पेंशन पर निर्भर बुज़ुर्ग और विधवाएं परेशान हैं।

इस दौरान MLA बाबा हेनरी और ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर तुरंत पेंशन बहाल नहीं की गई, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर तेज विरोध प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी बताया कि सरकार ने बुढ़ापा और विधवा पेंशन के ऑफलाइन फॉर्म लेना बंद कर दिए हैं और पहले जमा किए गए 2000 से अधिक फॉर्म कैंसल कर दिए, जिससे जनता में भारी निराशा है।

MLA हेनरी ने कहा कि सरकार को ऑनलाइन सिस्टम के साथ-साथ पहले से जमा किए गए फॉर्म को भी प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि ज़रूरतमंदों को राहत मिल सके।

कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि पेंशन बहाली पर सरकार ने तुरंत कदम नहीं उठाया, तो पार्टी मजबूत आंदोलन शुरू करेगी।

#PunjabNews #JalandharDC #CongressvsAAP #PublicIssues #PensionRestoration #BreakingNews #JalandharNews #CongressProtest #PensionIssue #SeniorCitizens #WidowPension #PunjabPolitics