ट्रंप प्रशासन की सख्ती: 85,000 वीज़ा रद्द, H-1B इंटरव्यू टले; संकट गहराया 

अमेरिका/नई दिल्ली (रोजाना भास्कर ब्यूरो): ट्रंप प्रशासन ने जनवरी 2025 से अब तक 85,000 से ज्यादा वीज़ा रद्द कर दिए हैं, जिनमें 8,000 छात्र वीज़ा भी शामिल हैं।

H-1B वीज़ा की जांच सख्त होने से कई भारतीय आवेदकों के इंटरव्यू अब अगले साल तक टाल दिए गए हैं। अमेरिकी दूतावास ने साफ कहा है कि जिनकी अपॉइंटमेंट रद्द हुई है, वे पुरानी तारीख पर‌ न पहुंचे।

#TrumpPolicy #USImmigration #VisaUpdate #BreakingNews #USVisaCrisis #H1BDelay