जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर के जालंधर वेस्ट इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। शनिवार रात अमन नगर में कार पार्किंग को लेकर पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया, जिसके दौरान एक व्यक्ति ने पड़ोसी पर गोली चला दी। गोली लगते ही घायल युवक मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। फायरिंग के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है और आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही जालंधर वेस्ट में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या की घटना सामने आई थी, जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
#BigBreaking #JalandharWest #FiringIncident #ParkingDispute #CrimeNews #PunjabNews #LawAndOrder #AmanNagar














