सनातन सेवा समिति पंजाब की अहम बैठक, 27 दिसंबर को जालंधर में टीम गठन कार्यक्रम

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर सनातन सेवा समिति पंजाब की ओर से जालंधर के एक निजी होटल में जिला जालंधर के प्रधान पलविंदर बहल, जिला जालंधर के सीनियर उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, जिला महा सचिव तरलोक नागपाल की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पंजाब के अध्यक्ष विजय शर्मा जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

इस मौक़े जालंधर में करवाने जा रहे कार्यक्रम के लिए चर्चा की गई। सभी की सहमति से टीम की स्थापना का कार्यकर्म आने वाली 27 दिसंबर दिन शनिवार को रेड क्रॉस भवन, लाजपत नगर में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में विशेष तौर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, पंजाब टूरिज्म एंड कल्चरल विभाग के सलाहकार दीपक बाली और संस्था के पंजाब के अध्यक्ष विजय शर्मा शिरकत करेंगे।

जिसमे नियुक्त किए गए पदाधिकारिओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएँगे और आगे होने वाली गतिविधियों के बारे मे चर्चा की जाएगी। पंजाब के अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि नियुक्ति पत्र प्रोग्राम की शुरुआत हनुमान चालीसा से की जाएगी और बहुत जल्द जालंधर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।

प्रधान पलविंदर बहल ने कहा की सनातन धर्म का एक ही उद्देश्य सर्व धर्म का मान सन्मान करना जरूरत मंद लोगों की मदद करना है ।

इस मौक़े पर सनातन सेवा समिति पंजाब के अध्यक्ष विजय शर्मा जी व ज़िला जालंधर के प्रधान पलविंदर बहल, सीनियर उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, जिला जालंधर के महा सचिव आलोक के नागपाल, सैक्ट्री शांत गुप्ता ,उतरी हल्का इंचार्ज गौरव शर्मा,पश्चिम हलका इंचार्ज अरुण अरोड़ा मोंटी,सेंट्रल हलका इंचार्ज विशाल शर्मा,कैंट हल्का इंचार्ज सलिल साथ में अनुपम शर्मा,सुमित कालिया,दिवाकर शर्मा,गौरव लूथर, व अन्य उपस्थित रहे।