मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट बना कत्लगाह: राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी, आज पोस्टमार्टम और पुलिस की कांफ्रेंस! पढ़ें

मोहाली (रोजाना भास्कर न्यूज): पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना में सोमवार को कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान सनसनीखेज वारदात सामने आई। टूर्नामेंट के प्रमोटर और खिलाड़ी दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की सिर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।

मंगलवार (16 दिसंबर) को उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके बाद शाम तक अंतिम संस्कार किया जा सकता है।

पुलिस के अनुसार, सेक्टर-82 के मैदान में सेमीफाइनल मैच के दौरान राणा बलाचौरिया बाहर आ रहे थे, तभी एक हमलावर सेल्फी लेने के बहाने उनके करीब पहुंचा और सिर में ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 6 राउंड फायरिंग हुई, जिससे पूरे मैदान में अफरा-तफरी मच गई। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस सनसनीखेज हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है और इसे सिद्धू मूसेवाला मर्डर का बदला बताया है।

मोहाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

#MohaliNews #KabaddiTournament #RanaBalachauria #BreakingNews #PunjabCrime #BambihaGang #SidhuMoosewala #FiringIncident #CrimeNews