जिला परिषद चुनाव: AAP को बढ़त, 188 ज़ोन के नतीजे घोषित, SAD-BJP का जानें हाल

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जिला परिषद चुनावों के 188 में से सभी 188 ज़ोन के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चुनावी नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे आगे रही और कुल 76 ज़ोन में जीत दर्ज की।

कांग्रेस (INC) ने 63 ज़ोन अपने नाम किए, जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 19 और शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 18 ज़ोन में सफलता मिली। इसके अलावा अन्य दलों व निर्दलीयों ने 12 ज़ोन जीते।

वहीं एक जिला परिषद में 21 में से 21 ज़ोन के नतीजे सामने आए, जहां AAP ने 10, कांग्रेस ने 7, BSP ने 3 और SAD ने 1 ज़ोन पर जीत हासिल की। नतीजों के बाद जिला स्तर की राजनीति में नई समीकरणों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

#ZilaParishadElection #ElectionResults #AAP #Congress #BSP #SAD #LocalElections #PoliticsNews