जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): में जालंधर सेंट्रल की राजनीति में कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब वार्ड नंबर-23 की महिला पार्षद परमजीत कौर ने अपने पति हरपाल मिंटू के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

पार्षद परमजीत कौर ने सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के कार्यालय में पार्टी जॉइन की, जबकि हरपाल मिंटू को मुख्यमंत्री आवास में AAP की सदस्यता दिलाई गई।
AAP में शामिल होने के बाद परमजीत कौर ने कहा कि नितिन कोहली की ईमानदार सोच, जमीनी नेतृत्व और जालंधर सेंट्रल में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया।

नितिन कोहली ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य राजनीति को सेवा से जोड़ते हुए हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है।
#JalandharCentral #PunjabPolitics #AAPJoining #CongressShock #NitinKohli #Ward23 #AamAadmiParty #PoliticalNews #BreakingNews














