जालंधर भाजपा में घमासान: अंदरूनी कलह खुलकर आई सामने, पूर्व विधायक ने नेता जी को पीटा; प्रधान के साथ कर रहा था…!

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर में भाजपा की अंदरूनी राजनीति उस समय सरेआम सामने आ गई, जब एक भाजपा नेता ने अपने इलाके में दूसरे नेता की बढ़ती गतिविधियों से नाराज़ होकर भाजपा के जिला प्रधान के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी।

मामला यहीं नहीं रुका, गुस्से में तमतमाए नेता ने जिला प्रधान से हाथापाई की कोशिश भी की। हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब बीच-बचाव के लिए पहुंचे पूर्व विधायक से भी उसकी तीखी बहस हो गई।

बात इतनी बढ़ी कि पूर्व विधायक का सब्र टूट गया और उन्होंने भी जमकर खरी-खोटी सुना दी। हालात काबू से बाहर होते देख मौके पर मौजूद गनमैन को हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराना पड़ा।

इस पूरी घटना के दौरान उक्त भाजपा नेता ने वहां मौजूद पार्टी के सीनियर और पुराने नेताओं के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे पार्टी में भारी नाराज़गी फैल गई है। अब भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एकजुट होकर इस नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि वीरवार को सुनील जाखड़ की रैली के बाद इस नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की रणनीति बनाई जा रही है।

भाजपा के सीनियर नेताओं का कहना है कि सभी के साथ गाली-गलौच करने वाले इस नेता को निष्कासित कराने के लिए पार्टी हाईकमान से जल्द बातचीत की जाएगी।

#Jalandhar #BJP #BJPInternalClash #PoliticalRuckus #PartyDiscipline #BJPLeaders #PunjabPolitics #SunilJakhar #PoliticalNews