चंडीगढ़/मोगा/रोपड़, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक कई जिलों के कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिले।

मोगा में सुबह करीब 10 बजे कोर्ट को धमकी मिलने के बाद तुरंत पूरे कोर्ट कॉम्प्लेक्स को खाली करवा दिया गया। उस समय कोर्ट का कामकाज शुरू हो चुका था, लेकिन जैसे ही थ्रेट ई-मेल की सूचना मिली, सुरक्षा के मद्देनज़र सभी को बाहर निकाल लिया गया।

मौके पर भारी पुलिस फोर्स, मोगा के एसएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस हर कोने की बारीकी से जांच कर रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।

इसी तरह रोपड़ के कोर्ट कॉम्प्लेक्स को भी सुबह करीब 10:30 बजे ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। रोपड़ के एसएसपी गुरदीप सिंह खुराना ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया।
वकीलों, अदालत कर्मियों और काम से आए लोगों को बाहर निकालकर डॉग स्क्वायड और आधुनिक उपकरणों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#PunjabNews #MogaCourt #RoparCourt #BombThreat #CourtSecurity #PoliceAlert #BreakingNews














