आतिशी के बयान पर पंजाब में सियासी उबाल: जालंधर की सड़कों पर भाजपा-अकाली दल का जोरदार प्रदर्शन

 गुरुओं के सम्मान का मुद्दा बना राजनीति का केंद्र, आप सरकार कटघरे में

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी के विवादित बयान को लेकर पंजाब की राजनीति में भारी उथल-पुथल मच गई है। जालंधर में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल ने अलग-अलग स्थानों पर जोरदार धरना-प्रदर्शन कर आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा में दिए गए बयान की सच्चाई को दबाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन सच्चाई को कभी छिपाया नहीं जा सकता।

🚨 “गुरुओं के अपमान से आहत पूरा पंजाब” — भाजपा 🚨

भाजपा नेताओं ने कहा कि गुरुओं के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल पूरे पंजाब की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उनका कहना था कि आतिशी द्वारा विधानसभा में इस्तेमाल किए गए शब्दों से हर वर्ग आहत है। भाजपा ने चेतावनी दी कि जो भी गुरुओं का निरादर करेगा, उसे जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा और पंजाब इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा।

⚠️ “पंजाब सरकार-पुलिस बना रही ढाल” ⚠️

धरने के दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री को बचाने के लिए टूल की तरह काम कर रही हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि इस तरह की राजनीति करने वालों को आने वाले समय में इसका भारी राजनीतिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

🔥 अकाली दल का आरोप: आप की सोच में ही बेअदबी 🔥

इधर, शिरोमणि अकाली दल ने भी जालंधर में जोरदार प्रदर्शन कर आम आदमी पार्टी और आतिशी पर गुरुओं के अपमान का आरोप लगाया। अकाली नेताओं इकबाल सिंह ढींडसा, राजवीर सिंह शंटी सहित अन्य ने कहा कि आप की सोच में ही गुरुओं का निरादर और बेअदबी शामिल है।

उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान की एक विवादित वीडियो भी सामने आई थी, लेकिन जवाब देने के बजाय सरकार विपक्ष की आवाज दबाने में जुट गई।

🛑 “दिल्ली के नेता कर रहे पंजाब पुलिस का दुरुपयोग” 🛑

अकाली दल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के नेता अपने राजनीतिक हितों के लिए पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं।

नेताओं ने कहा कि सिख गुरुओं के सम्मान से जुड़ा यह मामला पूरे पंजाब की भावनाओं से जुड़ा है और इस पर किसी भी तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इंसाफ नहीं मिला तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

#AtishiControversy

#JalandharNews

#BJPProtest

#AkaliDal

#GuruApmaan

#PunjabPolitics

#AAPvsOpposition

#SikhSentiments

#PoliticalUproar