जालंधर पहुंचे CM भगवंत मान, 1746 युवाओं को नियुक्ति पत्र, बोले– गैंगवार रोकना अब आपकी जिम्मेदारी

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर के पीएपी कैंपस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे, जहां उन्होंने 1746 नव-नियुक्त युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि पंजाब में गैंगवार की घटनाएं बढ़ी हैं और अब इन्हें रोकना नए भर्ती पुलिसकर्मियों की अहम जिम्मेदारी होगी। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया से “कैश और फरमाइश” की व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर दिया है।

सीएम भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार अब तक 63 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दे चुकी है। उन्होंने कहा कि वे पीएपी में कई बार आ चुके हैं—पहले एक कलाकार के तौर पर और अब गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते हुए। उन्होंने कहा, “मैं पुलिस सिस्टम को अच्छे से जानता हूं, आज भी मेरे पास पंजाब पुलिस की वर्दियां पड़ी हैं।”

लोहड़ी का तोहफा बताया नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनकी तरफ से लोहड़ी का तोहफा है। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि तैयारी के दौरान जिन लोगों ने ताने मारे होंगे, आज वही बधाई देने आएंगे।

बॉर्डर स्टेट है पंजाब, सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी

सीएम मान ने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, जिसकी 532 किलोमीटर सीमा है और यह पूरा इलाका मैदानी है। दुश्मन देश लगातार ड्रोन के जरिए नशा भेजने की कोशिश।

#BhagwantMann #JalandharNews #PunjabPolice #GovernmentJobs #PunjabYouth #LawAndOrder #AntiGangwar