AAP सरपंच हत्याकांड में बड़ी कामयाबी: 7 आरोपी गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ से दबोचे गए शूटर

चंडीगढ़, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। सोमवार को डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हत्याकांड में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये गिरफ्तारियां छत्तीसगढ़ के रायपुर, मोहाली और तरनतारन से की गई हैं।

डीजीपी के मुताबिक, रायपुर से पकड़े गए सुखराज सिंह (तरनतारन) और कर्मजीत सिंह (गुरदासपुर) ने ही सरपंच पर गोलियां चलाई थीं। इसके अलावा जोबनजीत सिंह, जबकि सोमवार सुबह कुलविंदर सिंह किंदा, अरमानदीप सिंह और हरदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों शूटरों को रायपुर की स्थानीय अदालत में पेश कर 14 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है और उन्हें हवाई मार्ग से पंजाब लाया जा रहा है।

जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश विदेश में बैठे हैंडलर ने रची थी, जबकि गैंगस्टर प्रभ दासुवाल को इसका मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि 4 जनवरी को सरपंच जरमल सिंह की अमृतसर में एक शादी समारोह के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

वारदात के बाद आरोपी छत्तीसगढ़ फरार हो गए थे। डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि पंजाब में कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

#Amritsar

#AAPNews

#SarpanchMurder

#PunjabPolice

#BreakingNews

#CrimeUpdate

#LawAndOrder