जालंधर/फगवाड़ा, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान आज जालंधर और फगवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। सुबह जालंधर में आयोजित लोक मिलनी के दौरान मुख्यमंत्री आम लोगों से सीधे संवाद करेंगे और मौके पर ही उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश देंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), फगवाड़ा पहुंचेंगे, जहां वे “स्टार्टअप पंजाब” कार्यक्रम में शिरकत कर युवा उद्यमियों और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में नवाचार, रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री का यह दौरा जनता से सीधा संवाद और युवा-केंद्रित विकास नीति की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है
#BhagwantMann
#Jalandhar
#Phagwara
#LokMilni
#StartupPunjab
#LPU
#PunjabGovernment
#YouthDevelopment











