अकाल तख्त साहिब में पेशी पर सीएम भगवंत मान का स्पष्टीकरण, 15 जनवरी सुबह 10 बजे होंगे उपस्थित

चंडीगढ़/अमृतसर, रोजाना भास्कर ब्यूरो। श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेशी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को उनका कोई अन्य कार्यक्रम तय नहीं है और इस संबंध में माननीय राष्ट्रपति जी के कार्यालय को भी पहले ही सूचित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री के अनुसार, 15 जनवरी का दिन पूरी तरह श्री अकाल तख्त साहिब को समर्पित रहेगा।

सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि पेशी के समय में बदलाव को लेकर न तो उन्होंने और न ही मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से कोई आधिकारिक पत्र या बयान जारी किया गया है। उन्होंने दोहराया कि वे 15 जनवरी को सुबह 10 बजे नतमस्तक होकर श्री अकाल तख्त साहिब में उपस्थित होंगे।

यह जानकारी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से साझा की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पेशी के समय में बदलाव की बात सामने आई थी, जिसके पीछे मुख्यमंत्री की व्यस्तताओं का हवाला दिया गया था।

हालांकि सीएम ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि समय बदलने की कोई आधिकारिक मांग सीएमओ की तरफ से नहीं की गई।

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है और अब सभी की निगाहें 15 जनवरी सुबह 10 बजे पर टिकी हैं।

#BhagwantMann #AkalTakhtSahib #CMStatement #January15 #PunjabPolitics #SikhPanth #BreakingNews