नई दिल्ली/चंडीगढ़, रोजाना भास्कर ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए IAS अधिकारी अनदिता मित्रा को पंजाब का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अनदिता मित्रा इस पद पर तैनात रहे IAS अधिकारी सिबिन सी. का स्थान लेंगी।

इस नियुक्ति को राज्य में आगामी चुनावी प्रक्रियाओं के मद्देनज़र अहम माना जा रहा है। नई मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में अनदिता मित्रा पर पंजाब में चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी।
निर्वाचन आयोग ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में चुनावी व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
#ElectionCommissionOfIndia #PunjabCEO
#AninditaMitra #IASNews #PunjabNews
#AdministrativeChange #ElectionUpdate












