मोहाली, रोजाना भास्कर ब्यूरो। पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। राज्य के डिप्टी कमिश्नर (DC) दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब तक गुरदासपुर और मुक्तसर के DC कार्यालयों को निशाना बनाए जाने की सूचना सामने आई है, जिसके बाद एहतियातन दोनों दफ्तरों को तुरंत खाली करा लिया गया। पूरे इलाके को सील कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस और बम निरोधक दस्ते खोजी कुत्तों की मदद से परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह धमकी पाकिस्तानी संगठन ISKP के नाम से भेजे गए ई-मेल के जरिए दी गई है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह ई-मेल सुबह करीब 9:30 बजे सामने आई। गौरतलब है कि इससे पहले भी अमृतसर, जालंधर और पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।
इसके अलावा लुधियाना समेत कई शहरों में कोर्ट कॉम्प्लेक्स को उड़ाने की धमकी भी दी गई थी, हालांकि सभी मामलों में तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और औपचारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही किए जाने की बात कही गई है।
#BreakingNews #PunjabAlert #BombThreat
#DCOffice #Muktsar #Gurdaspur
#ISKP #SecurityAlert #PunjabNews











