जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर के मेयर विनीत धीर के पिता स्व. विनोद धीर का कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था। दिवंगत आत्मा की रस्म किरया आज शुक्रवार को कपूरथला रोड स्थित विक्रम रिसॉर्ट में दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

स्व. विनोद धीर एक सम्मानित शिक्षाविद् रहे हैं। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस के लेक्चरर के रूप में सेवाएं दीं और बाद में वाइस प्रिंसिपल एवं डीन के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके निधन से शिक्षा जगत और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है।
#Condolence #JalandharNews #MayorVineetDhir #VinodDhir #ShokSamachar #Rip #Jalandhar #PunjabNews












