पंजाब में सेहत क्रांति का ऐलान: मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लॉन्च, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज

मोहाली/चंडीगढ़, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): मोहाली में पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की औपचारिक शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना को लॉन्च किया।

इस योजना के तहत अब पंजाब के हर परिवार को सालाना ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, जिससे करीब 65 लाख परिवारों यानी 3 करोड़ पंजाबियों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न आय की कोई शर्त है और न ही उम्र की कोई सीमा। आधार कार्ड और वोटर कार्ड के आधार पर पूरा परिवार इस स्कीम का लाभ उठा सकेगा। सरकारी ही नहीं, बल्कि सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

लॉन्च के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब के लिए ऐतिहासिक दिन है। अब कोई भी पंजाबी बीमारी के कारण नहीं मरेगा। यह योजना हर वर्ग के लिए है, इसमें किसी पार्टी या व्यक्ति का भेदभाव नहीं किया जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब न कोई नीला-हरा कार्ड होगा और न ही इलाज के डर से लोग मौत का इंतजार करेंगे। इस स्कीम में दिल, किडनी, कैंसर, डिलीवरी, सर्जरी, कीमोथेरेपी सहित सभी बड़ी बीमारियों का इलाज शामिल है।

सरकार के अनुसार, करीब 900 अस्पताल इस योजना में इम्पैनल किए जा चुके हैं और अस्पतालों को 15 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा। इसे मान सरकार का आम जनता को बड़ी राहत देने वाला कदम माना जा रहा है।

#Punjab #MukhyamantriSehatBimaYojana #HealthRevolution #FreeTreatment #ArvindKejriwal #BhagwantMann #PunjabNews #HealthcareForAll #10LakhFreeTreatment #BreakingNews