गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में दहशत: सरहिंद में रेलवे लाइन पर धमाका, मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त; RDX ब्लास्ट की आशंका!

फतेहगढ़ साहिब, रोजाना भास्कर ब्यूरो। गणतंत्र दिवस से महज 48 घंटे पहले पंजाब में सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता खड़ी हो गई है। फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और इंजन चालक घायल हो गया। सूत्रों के मुताबिक धमाका बेहद शक्तिशाली था और इसमें RDX जैसे विस्फोटक के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।

यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे खानपुर फाटकों के पास उस समय हुई, जब मालगाड़ी नई बिछाई गई विशेष मालगाड़ी रेलवे लाइन से गुजर रही थी।

धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रेलवे ट्रैक का लगभग तीन से चार फीट हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे व पुलिस अधिकारियों को तुरंत मौके पर बुलाया गया।

पुलिस ने धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है। हालांकि, अभी तक धमाके के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। गणतंत्र दिवस से पहले हुई इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

#PunjabAlert

#SirhindBlast

#RailwayLineBlast

#FatehgarhSahib

#RepublicDaySecurity

#BreakingNews

#PunjabPolice