होशियारपुर में ईडी की फिर बड़ी कार्रवाई: पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा के घर रेड, कथित करोड़ों की हेराफेरी की जांच तेज

जालंधर/होशियारपुर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): होशियारपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा के निवास पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम आज सुबह तड़के अरोड़ा के घर पहुंची और जांच के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई।

गौरतलब है कि इससे पहले भी ईडी सुंदर श्याम अरोड़ा को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर चुकी है। बाद में कथित भ्रष्टाचार के डबल केस में नाम सामने आने पर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की मौजूदा रेड उस समय से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है, जब सुंदर श्याम अरोड़ा पंजाब के इंडस्ट्रीज़ मिनिस्टर थे।

आरोप है कि उनके कुछ फैसलों के जरिए निजी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया और इसके बदले भारी रकम की कथित हेराफेरी की गई। इस कार्रवाई के बाद जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

#Hoshiarpur #EDRaid #SundarShyamArora #CongressLeader #FormerMinister #CorruptionCase #PunjabPolitics #EnforcementDirectorate #BigPoliticalNews