जालंधर वेस्ट में गंभीर घटना: भाजपा पार्षद के रिश्तेदार ने खुद को गोली मारी, 21 वर्षीय युवक की हालत नाजुक

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर वेस्ट इलाके से एक गंभीर खबर सामने आई है। भाजपा के एक पार्षद के रिश्तेदार ने खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार यह युवक मनजीत सिंह टीटू के भांजे का बेटा है, जो बस्ती शेख के उजाला नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि युवक की उम्र करीब 21 साल है। पार्षद के अनुसार कारोबार में लगातार घाटे के चलते वह मानसिक तनाव में था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के बाद इलाके में चिंता का माहौल है।

#JalandharWest #PunjabNews #BreakingNews #BJP #CouncillorRelative #SeriousIncident #JalandharNews #PoliceInvestigation