PM मोदी के पंजाब दौरे पर असमंजस: BJP नेताओं के अलग-अलग बयान, तारीख को लेकर भ्रम

जालंधर, रोजाना भास्कर ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे को लेकर भाजपा में ही कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई है। दिल्ली सरकार के मंत्री और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि PM मोदी 2 फरवरी को पंजाब आएंगे, जबकि इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री 1 फरवरी को शाम करीब 4 बजे जालंधर पहुंचेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार PM मोदी डेरा सचखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर माथा टेकेंगे और लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे। जालंधर भाजपा नेता केडी भंडारी ने स्पष्ट किया कि पार्टी 1 फरवरी को ही दौरा मानकर तैयारियों में जुटी है।

डेरा बल्लां से भावनात्मक जुड़ाव, AAP सरकार पर निशाना

मनजिंदर सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री का डेरा सचखंड बल्लां से गहरा भावनात्मक रिश्ता है, इसी कारण वह विशेष रूप से वहां पहुंचेंगे और संत निरंजन दास का आशीर्वाद लेंगे। इस मौके पर सिरसा ने पंजाब की AAP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब है।

दिनदहाड़े फायरिंग, लूट और छीना-झपटी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

#PMModi #PunjabVisit #BJPNews #PoliticalConfusion #Jalandhar #PunjabPolitics #DeraSachkhandBallan #BreakingNews