The Target News
जालंधर । Harish Sharma
पंजाब के महानगर जालंधर में लूट की सनसनीखेज वारदात हुई है।
महानगर के अति व्यस्त माईं हीरा गेट में स्थित स्वीटी जूस बार में घुसे लुटेरों ने जूस बार के मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और नकदी और गहने लूट कर फरार हो गए।
स्वीटी जूस बार के अनमोल ने बताया कि वह काउंटर पर ही खाना खा रहा था। एक्टिवा पर 3 लोग आए, जिन्होंने मुंह ढके हुए थे।
अनमोल का कहना है कि लुटेरों के पास पिस्तौल और तेजधार हथियार थे, लुटेरों ने तिजौरी की चाबी मांगी तथा तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
लुटेरे काउंटर के गल्ले से उससे चाबू लेकर तिजौरी में से 15 से 20 हजार और सोने का कड़ा लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरु की है।