जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बाथरूम के गीजर में लीकेज होने से शिवसेना के उत्तर भारत प्रमुख की 22 वर्षीय बेटी की जान चली गई। परिजनों को इसका पता तक नहीं चला। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकली तो दरवाजा तोड़कर उसे निकाला गया। इस घटना से उनके घर में मातम छा गया, जबकि कुछ देर पहले तक उनके घर में उसी बेटी के जन्मदिन की तैयारी चल रही थी।

यह घटना मिट्ठा बाजार क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि बाथरूम में नहाते समय गीजर की पाइप से गैस लीक हुई, जिससे मुनमुन को दम घुटने की शिकायत हुई और वह बेहोश हो गई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। खास बात यह है कि नववर्ष पर मुनमुन का जन्मदिन था, जिसकी तैयारियां पूरे घर में चल रही थीं, लेकिन खुशियों से भरा यह अवसर मातम में बदल गया।
दरवाजा तोड़कर निकाला तो बेहोश पड़ी थी
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत के प्रमुख शिवसेना नेता दीपक कंबोज की बेटी मुनमुन चितवन रोज की तरह घर के बाथरूम में नहाने गई थी। इसी दौरान गीजर से जुड़ी पाइप में तकनीकी खराबी आ गई और गैस का रिसाव होने लगा। बाथरूम बंद होने के कारण वहां गैस भर गई, जिससे मुनमुन को सांस लेने में परेशानी हुई और वह बाथरूम में ही बेहोश हो गई।
काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका के चलते दरवाजा तोड़ा गया, तो मुनमुन अचेत अवस्था में पड़ी मिली। परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का प्रारंभिक कहना है कि गैस चढ़ने से दम घुटने के कारण मौत हुई है।
घर में चल रही थी जन्मदिन की तैयारियां
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता दीपक कंबोज ने बताया कि नववर्ष के मौके पर बेटी का जन्मदिन था, जिसके लिए घर में खास तैयारियां की जा रही थीं।
रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाने की योजना थी, लेकिन किसे पता था कि यह खुशी हमेशा के लिए मातम में बदल जाएगी। मुनमुन पढ़ी-लिखी और मिलनसार स्वभाव की थी, जिसकी अचानक मौत से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
#Jalandhar #TragicAccident #GasGeyserLeak #BirthdayTurnedTragedy #ShivSenaLeader #PunjabNews #HeartBreakingNews














