AAP पार्षद कविता सेठ के पिता का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार; मेयर ने जताया शोक

रोजाना भास्कर (जालंधर): आम आदमी पार्टी की पार्षद कविता सेठ के पिता मंगल दास का आज निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे बस्ती गुजां श्मशानघाट में किया जाएगा।

मेयर वनीत धीर समेत कई नेताओं ने शोक जताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।