Breaking: हिमाचल में भाजपा को झटका, 3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार, राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में किया था मतदान, जानें अब आगे क्या होना है।

The Target News

शिमला । Harish Sharma

हिमाचल में भाजपा को झटका देते हुए स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर, देहरा के विधायक होशियार सिंह और हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने 22 मार्च को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया और सचिव यशपाल को इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद तीनों ने दिल्ली में भाजपा जॉइन कर ली थी।

विवाद राज्यसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर शुरू हुआ था। तीनों विधायकों ने चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया था। इससे बहुमत वाली कांग्रेस सरकार चुनाव हार गई।

➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।

चुनाव से पहले तीनों निर्दलीय विधायक सरकार के साथ एसोसिएट के तौर पर काम कर रहे थे।

भाजपा 6 सीटों पर बीते एक जून को हुए उपचुनाव को जीतकर हिमाचल में भी सरकार बनाने के दावे कर रही थी।

यदि भाजपा विधानसभा उपचुनाव में 6 की 6 सीटें जीत लेती है तो भी विधायकों की संख्या 31 होती है, जबकि कांग्रेस के पास अभी 34 विधायक हैं। जिससे कांग्रेस सरकार पर खतरा नहीं है।