प्रशासनिक फेरबदल: जालंधर के डीसीपी नरेश डोगरा का तबादला, AIG SSOC फाजिल्का की जिम्मेदारी

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के तहत जालंधर पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जालंधर के डीसीपी नरेश डोगरा का तबादला कर उन्हें AIG स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), फाजिल्का नियुक्त किया गया है। जालंधर में अपनी तैनाती के दौरान नरेश डोगरा ने कई अहम मामलों में सक्रिय पुलिसिंग कर कानून-व्यवस्था को मजबूत किया।

तबादले के बाद उन्होंने कहा कि विभाग ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और पंजाब में अपराध पर सख्ती से नकेल डालने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उनके तबादले के बाद जालंधर में नए डीसीपी की नियुक्ति जल्द होने की संभावना है।

#JalandharNews

#PunjabPolice

#AdministrativeTransfer

#NareshDogra

#DCPJalandhar

#AIGSSOC

#Fazilka

#LawAndOrder

#CrimeControl

#PunjabGovernment