बादल ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता: आठ सीनियर नेताओं पर कार्रवाई: पार्टी की प्रारंभिक मेंबरशिप से भी बर्खास्त।

Harish Sharma

(Sukhbir Badal Expels Rebellious Leaders) लगातार शिरोमणी अकाली दल प्रधान व संगठन के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने वाले 8 सीनियर नेतायों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

इन्हें मंगलवार को हुई मीटिंग में पार्टी विराेधी कार्रवाई करने के तौर पर पार्टी की प्रारंभिक मेंबरशिप से भी बर्खास्त कर दिया गया है।

पार्टी से निकाले गए इन नेताओं में गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जागीर कौर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर सिंह ढींढसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार और चरणजीत सिंह बराड़ शामिल हैं। हालांकि इन नेताओं का कहना है कि उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया गया।

देखें Video: लोकसभा में चरणजीत सिंह चन्नी व रवनीत बिट्टू के बीच हुई गरमा गर्म बहस

आप को बता दें कि शिरोमणि अकाली दल में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से ही बगावत चल रही थी। कुछ नेता पार्टी प्रमुख सुखबीर बादल पर भी निशाना साध रहे थे।

माना जा रहा था कि बागी नेताओं पर जल्द गाज गिर सकती है। जिन्हें सुखबीर बादल ने बाहर का रास्ता दिखाया है।

➡️ Canada से ‘द टारगेट न्यूज’ इस लाइन को Click करें और देखे लोगो के दिन की शुरुआत।

अनुशासन कमेटी की मीटिंग बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में हुई। मीटिंग में महेशिंदर सिंह ग्रेवाल और गुलजार सिंह राणीके (टेलीफोन के माध्यम से) शामिल हुए।

अनुशासन समिति के सदस्यों का मानना ​​है कि 26 जून 2024 को हुई पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर उपरोक्त सभी नेताओं से से अपील की गई थी वह जो भी कहना चाहते हैं।

वह पार्टी फोरम में आकर कहें। वे पार्टी मीटिंग में बोलने के बजाए मीडिया में जाकर पार्टी को कमजोर करने के लिए गलत प्रचार करेंगे तो यह समझा जाएगा कि उन्हें पार्टी संगठन पर कोई भरोसा नहीं है।

लेकिन इन नेताओं ने संयम बरतने की जगह योजनाबद्ध तरीके से उल्टा पार्टी के खिलाफ खुलेआम झूठा प्रचार करना शुरू कर दिया। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।